ग्राम पंचायत गनियारी में अखण्ड दुर्गा चालीसा पाठ एवं नशामुक्ति रैली सफलतापूर्वक संपन्न

गनियारी
भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत गनियारी में रविवार को पाँच घंटे का अखण्ड दुर्गा चालीसा पाठ एवं नशामुक्ति रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, माताओं-बहनों एवं युवाओं की सहभागिता रही।
अखण्ड दुर्गा चालीसा पाठ के दौरान गाँव में मंगलमय वातावरण बना रहा। माँ दुर्गा की स्तुति और भक्ति भाव के साथ ग्रामीणों ने समाज में शांति व सद्भावना के लिए प्रार्थना की।

इसके पश्चात नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ समाज, सुरक्षित भविष्य” जैसे संदेशों के साथ जनजागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, इससे दूर रहकर ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सकता है।
आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की बात कही।



