RVKD NEWS: ब्रेकिंग न्यूज़ — नगरी ब्लॉक के ग्राम बेलरगांव से बड़ी खबर, जहां करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
खेत में करंट की चपेट में आई महिला, बेलरगांव में पसरा सन्नाटा

RVKD NEWS: धमतरी। नगरी ब्लॉक के ग्राम बेलरगांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। ग्राम निवासी हेमलता पटेल (उम्र 32 वर्ष), पति ख़िरबान पटेल की खेत में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह खेत में बोर चलाने के लिए बिजली आपूर्ति हेतु लगाए गए केबल तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। यह करंट फेंसिंग तार से संपर्क में आ गया, जिससे पूरा फेंसिंग तार बिजली से लबालब हो गया। उसी दौरान हेमलता पटेल उसकी चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतका हेमलता पटेल स्थानीय यूनिक स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थीं। गुरुवार सुबह 9:30 बजे वे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। स्कूल से पता चला कि वे वहां पहुंची ही नहीं थीं। अगले दिन शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने उनका शव खेत में फेंसिंग तार से चिपका हुआ पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली विभाग द्वारा तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद की गई और शव को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में गमगीन माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों में अवैध और असुरक्षित तरीके से की जा रही विद्युत व्यवस्था पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।
RVKD NEWS ALERT: घटना की जांच जारी है, पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।