छत्तीसगढ़
Crime News: दलहन की फसल में मिली अधेड़ की लाश, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी
मृतक की पहचान कुंजेमुरा गांव निवासी सुकमन निषाद (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।

RVKD NEWS: तमनार,रायगढ़ । दलहन की फसल के बीच अधेड़ की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कुंजेमुरा गांव निवासी सुकमन निषाद (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह घर से मवेशी चराने निकला था लेकिन देर शाम उसका शव खेत में मिला।
गांववालों ने इसकी जानकारी तमनार पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती हालात को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी बुलाई गई है ताकि सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
तमनार थाना प्रभारी ने बताया कि — “मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे।”