क्या ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बनेगी मेगा ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? दर्शकों के मिले-जुले रिव्यू ने बढ़ाई बेचैनी

RVKD NEWS: नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता थी, लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म को मिले-जुले रिव्यू सामने आए हैं।
फिल्म का पहला शो देखकर दर्शकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। किसी ने इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बताया, तो किसी को फिल्म का वीएफएक्स और लंबाई निराशाजनक लगी।
दर्शकों की राय
एक दर्शक ने कहा – “मैंने पहली फिल्म कई बार देखी थी। दूसरा भाग अलग है और कदंब वंश की कहानी को नए लेवल पर ले जाता है।”
वहीं, दूसरे दर्शक ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा – “ऐसी फिल्म लंबे अरसे बाद आई है। ऋषभ शेट्टी ने साउथ की इंडस्ट्री को बचा लिया है। मेरी तरफ से 5 में से 5 स्टार।”
एक अन्य दर्शक ने कहा – “पहले भाग की तुलना में फिल्म कुछ खास नहीं थी। वीएफएक्स कमजोर लगे और अंत खींचा हुआ लगा। ऐसा लगा जैसे फिल्म को जल्दबाजी में बनाया गया हो।”
दो दोस्तों ने मिलकर फिल्म की तारीफ की – “स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक सब अच्छा था। हमें फिल्म लंबी या बोरिंग नहीं लगी। हमारी तरफ से 5 में से 4 स्टार।”
वहीं एक और दर्शक बोले – “पहला भाग बहुत प्रभावशाली था और क्लाइमेक्स बेहतरीन था। लेकिन यह फिल्म कई बार लंबी और उबाऊ लगी।”