
मोहम्मद उस्मान सैफी
धरसींवा क्षेत्र में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है, जहाँ कपसदा के पास एक औद्योगिक लेबर कॉलोनी में 3 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यह जघन्य अपराध शराबी युवक द्वारा 30 सितंबर 2025 की शाम को अंजाम दिया गया। धरसींवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के भण्डारा निवासी कंपनी कर्मचारी हरिशाम उर्फ हरीश्याम नन्दनवार (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए धरसींवा थाने के सामने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका और फैक्ट्री प्रबंधन पर भी जमकर बरसे।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घिनौनी वारदात 30 सितंबर 2025 की शाम करीब 4:00 बजे हुई। आरोपी की पहचान हरिशाम उर्फ हरीश्याम नन्दनवार (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के भण्डारा का रहने वाला है और धरसींवा के कपसदा स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। घटना कंपनी के मजदूर क्वार्टर में हुई, जहां आरोपी ने बच्ची के साथ ‘दुष्कर्म’ किया।
पीड़िता के परिजनों की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लिया। उप निरीक्षक ज्योति सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान, महिला अधिकारी द्वारा पीड़िता के बयान लिए गए और मेकाहारा अस्पताल, रायपुर से बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
जांच में पर्याप्त सबूत मिलने के बाद, पुलिस ने आरोपी हरिशाम को 03 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 65(2), 332(बी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।