CG AD
AD
छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS: रायपुर में पहली बार डीजीपी-आईजी सम्मेलन, अमित शाह करेंगे शुभारंभ और पीएम मोदी करेंगे समापन

यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर स्थित आईआईएम (IIM) में होगा।

रायपुर। RVKD NEWS: छत्तीसगढ़ पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस की मेजबानी करेगा। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर स्थित आईआईएम (IIM) में होगा। इसमें देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP), पुलिस महानिरीक्षक (IGP) और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।

नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट – 31 मार्च 2026

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सम्मेलन में खास फोकस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर रहेगा। देशभर से नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए और कई ने आत्मसमर्पण किया है। सम्मेलन में सुरक्षाबलों की संयुक्त रणनीति और आगे की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी।

नक्सलवाद खत्म होने के बाद प्रभावित इलाकों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

पीएम मोदी का दो महीने में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे।
➡️ 31 अक्टूबर को वे रायपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
➡️ 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
➡️ नवंबर के अंतिम सप्ताह में वे फिर रायपुर आकर डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!