CG AD
AD
धर्म

January 2026 Festival List: नए साल की शुरुआत होगी शुभ संयोगों से… मकर संक्रांति से मौनी अमावस्या तक जनवरी 2026 में कब-कब पड़ेंगे बड़े व्रत-त्योहार, देखें पूरा कैलेंडर

पहले महीने में मकर संक्रांति से लेकर मौनी अमावस्या तक कब कौन सा पड़ेगा पर्व,

January 2026 Festival List: हिंदू धर्म में शुभ कार्यों के लिए तिथि और मुहूर्त का विशेष महत्व होता है और साल 2026 की शुरुआत भी अत्यंत शुभ संयोगों के साथ होने जा रही है। जनवरी 2026 का महीना गुरु प्रदोष व्रत से आरंभ होगा और मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, माघ गुप्त नवरात्रि और वसंत पंचमी जैसे बड़े पर्व इस माह को खास बनाएंगे। 03 जनवरी से माघ मास की शुरुआत होगी, जिसे स्नान-दान, जप-तप और गंगा स्नान के लिए अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है।

14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ मकर संक्रांति मनाई जाएगी, वहीं 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर पितरों की शांति और अक्षय पुण्य के लिए विशेष महत्व रहेगा। 19 जनवरी से 28 जनवरी तक माघ गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना होगी और 23 जनवरी को वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा से विद्या-बुद्धि की कामना की जाएगी।

इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह जयंती, स्वामी विवेकानंद जयंती, सुभाष चंद्र बोस जयंती और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व भी इसी महीने पड़ेंगे। जनवरी 2026 में 01 जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष व गुरु प्रदोष व्रत, 05 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 13 जनवरी को लोहड़ी, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 16 जनवरी को मासिक शिवरात्रि, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 22 जनवरी को गणेश जयंती व रामलला प्रतिष्ठा दिवस, 23 जनवरी को वसंत पंचमी और 29-30 जनवरी को जया एकादशी व्रत जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे, ऐसे में नया साल आस्था, परंपरा और शुभता से भरा रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!