छत्तीसगढ़जांजगीर चांम्पाहादसा
जांजगीर-चांपा जिले के घाराशिव गांव में 46 वर्ष किसान का शव मिलने से मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा – जांजगीर-चांपा जिले के घाराशिव गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के तालाब के पास एक पेड़ से 46 वर्षीय किसान कृष्णाकुमार राठौर का शव लटका मिला। जैसे ही ग्रामीणों की नजर पड़ी, पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल घटना को प्रारंभिक रूप से आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्पष्ट होगा कि किसान ने यह कदम क्यों उठाया।




