
RVKD NEWS: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका रानिया शराब की आदी थी और पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। शनिवार की रात दोनों ने शराब पी और इसी दौरान उनका विवाद बढ़ गया। गुस्से में पति ने पास पड़ी टांगी की बेंत से पत्नी के सिर और पेट पर कई वार कर दिए। इसके बाद आरोपी वहीं सो गया और सुबह नशा उतरने के बाद जब उसने देखा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी।
इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
RVKD NEWS ALERT: घरेलू विवाद और शराब की लत ने एक परिवार को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है।