CG AD
AD
क्राइमदुनियादेशमध्य प्रदेश

Crime News: जबलपुर में अजीबोगरीब मामला – ननद पर भाभी को भगा ले जाने का आरोप, पति पुलिस से गुहार में जुटा

RVKD NEWS: एमपी के जबलपुर में युवक ने लगाया अपनी ममेरी बहन पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप, WhatsApp चैट से बढ़ा शक

RVKD NEWS: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को उसकी ही ममेरी बहन (ननद) भगा कर ले गई है। पीड़ित पति ने पुलिस को शिकायत देते हुए पत्नी और बहन के बीच हुई निजी WhatsApp चैट भी सौंपी है। अब अमरपाटन और मैहर पुलिस संयुक्त रूप से लापता महिला की तलाश में जुटी है।

आशुतोष और संध्या की लव मैरिज

30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने करीब सात साल पहले संध्या से लव मैरिज की थी। दोनों का एक पांच साल का बेटा भी है। पढ़ाई के सिलसिले में आशुतोष जबलपुर में रह रहा था, इसी दौरान उसकी ममेरी बहन मानसी का घर पर आना-जाना शुरू हुआ। धीरे-धीरे संध्या और मानसी की नजदीकियां बढ़ने लगीं।

दूसरी बार घर से गायब हुई पत्नी

Latest and Breaking News on NDTV

आशुतोष का कहना है कि 12 अगस्त को उसकी पत्नी अचानक बिना बताए घर से चली गई थी। अगले दिन वह रेलवे स्टेशन पर मिली, लेकिन थाने चलने से इनकार कर दिया और अमरपाटन जाने की जिद करने लगी। कुछ दिनों बाद वह पति और बेटे के साथ रही, लेकिन 22 अगस्त को अचानक मोबाइल फोन घर पर छोड़कर फिर गायब हो गई।

WhatsApp चैट से खुला राज़

पत्नी के लापता होने के बाद आशुतोष ने उसका मोबाइल खंगाला, जिसमें मानसी और संध्या की निजी चैट मिलीं। इन्हें देखकर उसे शक हुआ कि पत्नी को मानसी ही भगा ले गई है। इसके बाद आशुतोष ने जबलपुर और अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 पुलिस ने मानसी से पूछताछ की है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। वर्तमान में जबलपुर और मैहर पुलिस की टीमें मिलकर महिला की तलाश में लगी हैं।

एसपी स्तर के अधिकारियों का कहना है कि महिला के मिलने के बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई साफ हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!