CG AD
AD
दुनियापंजाब

Entertainment News: भारत के ‘स्टील मैन’ विस्पी ने रचा इतिहास, अटारी बॉर्डर पर 261 किलो का पिलर उठाकर बनाया 17वां वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय सेना को समर्पित किया रिकॉर्ड

RVKD NEWS: अमृतसर/अटारी बॉर्डर। भारत के ‘स्टील मैन’ के नाम से मशहूर मार्शल आर्टिस्ट विस्पी खराड़ी ने एक बार फिर ताकत का ऐसा जलवा दिखाया कि दुनिया हैरान रह गई। 17 अगस्त 2025 को अटारी बॉर्डर पर आयोजित हरक्यूलिस पिलर्स चैलेंज में विस्पी ने 261 किलो (575.4 पाउंड) वजन सफलतापूर्वक उठाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह इस श्रेणी में किसी भी पुरुष द्वारा उठाया गया अब तक का सबसे भारी वजन है।

जैसे ही उन्होंने 67 सेकंड तक भारी पिलर्स को संभालकर दिखाया, हजारों की भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी और सीमा पार बैठे पाकिस्तानी भी दंग रह गए। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, प्रत्येक पिलर का वजन लगभग आधे पोलर बियर जितना था।

भारतीय सेना को समर्पित किया रिकॉर्ड

अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को विस्पी ने भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया और अपने गुरु शिहान व हंशी का आभार जताया। यह उनका 17वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

पहले भी बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

विस्पी का हरक्यूलिस पिलर्स से गहरा रिश्ता रहा है।

  • नवंबर 2024 में, उन्होंने 166.7 और 168.9 किलो वजनी पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकंड तक थामकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

  • 2019 में अपनी गर्दन से 21 लोहे की छड़ें मोड़ने का कारनामा किया।

  • 2022 में कीलों के ढेर पर 528 किलो कंक्रीट तोड़ा।

  • 2025 में अपने शरीर पर 1,819 किलो (करीब एक जिराफ़ का वजन) उठाने का कारनामा कर चुके हैं।

RVKD NEWS ALERT:

विस्पी खराड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर जज़्बा और जुनून हो तो ताकत की कोई सीमा नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!